कैसा रहेगा आपके लिए 18 और 19 फरवरी का दिन ??
18 और 19 फरवरी के दिन मेष लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मुद्दों पर
बना रहेगा। माता पक्ष , किसी
भी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मामले भी सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से
संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर भाग्य
, धर्म या खर्च से संबंधित मामलों का कुछ तनाव
उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन वृष लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
माता पक्ष , किसी प्रकार की
छोटी बडी संपत्ति से संबंधित मुद्दों पर बना रहेगा। भाई, बहन और अन्य से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर हर प्रकार के लाभ के मामले , रूटीन
और जीवनशैली से
संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन मिथुन लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
भाई , बहन या अन्य
बंधुओं से
संबंधित मुद्दों पर बना रहेगा। धन से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर घर गृहस्थी , पिता पक्ष , सामाजिक
पक्ष , कैरियर से संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन कर्क लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
धन से संबंधित मुद्दों पर बना रहेगा। स्वास्थ्य या आत्म विश्वास से संबंधित मामले भी सुखद स्थिति में बने रहेंगे , , बहुत से
संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर धर्म , भाग्य
,प्रभाव से संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन सिंह लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
स्वास्थ्य या आत्म विश्वास से संबंधित मुद्दों पर
बना रहेगा। खर्च या बाहरी संदर्भों के मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , रूटीन
या जीवनशैली से
संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन कन्या लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
खर्च या बाहरी संदर्भ से संबंधित मुद्दों पर बना
रहेगा। लाभ से संबंधित मामले भी सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से
संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर माता
पक्ष , छोटी
या बडी संपत्ति , घर गृहस्थी से संबंधित मामलों का कुछ तनाव
उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन तुला लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
लाभ से संबंधित मुद्दों पर बना रहेगा। पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर भाई , बहन या अन्य
बंधु , खर्च और बाहरी संदर्भ से संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन वृश्चिक लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित मुद्दों पर बना
रहेगा। भाग्य , धर्म से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर धन , कोष , अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन धनु लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
भाग्य या धर्म से संबंधित मुद्दों पर बना
रहेगा। रूटीन या जीवनशैली से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर स्वास्थ्य , माता पक्ष , किसी
प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन मकर लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
रूटीन या जीवनशैली से संबंधित मुद्दों पर बना
रहेगा। घर गृहस्थी से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर भाई , बहन या अन्य
बंधु खर्च और बाहरी संदर्भ और बाहरी
संदर्भ से
संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन कुंभ लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
घर गृहस्थी से संबंधित मुद्दों पर बना
रहेगा। प्रभाव से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर धन , कोष और लाभ से संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
18 और 19 फरवरी के दिन मीन लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
प्रभाव से संबंधित मुद्दों पर बना
रहेगा। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , या अन्य
माहौल से संबंधित मामले भी
सुखद स्थिति में बने रहेंगे , बहुत से संदर्भों की स्थिति मनोनुकूल बनी रहेगी। पर स्वास्थ्य , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर , हर प्रकार की छोटी या बडी संपत्तिसे संबंधित मामलों का कुछ तनाव उपस्थित हो सकता है।
जरा मुझे फिर से बता दिजियेगा कि मैं किस लग्न वाला देखा करुँ?
ReplyDeleteअब पढ़ लिया अपना.
ReplyDeleteएक जिज्ञासा है...
ReplyDeleteराशि के अनुसार के बदले लग्न के अनुसार फल क्यों ?
रूटीन में (अख़बारों में) राशि के अनुसार फल देखने की आदत है इसलिए लग्न तत्काल याद नहीं आता है।
क्या राशि और लग्न के फलों में अन्तर होता है ?
@Dr (Miss) Sharad Singh .. आपका लग्न टैब पर क्लिक करें ...
ReplyDeleteशायद आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा आज बुधवार के चर्चा मंच पर भी हो!
ReplyDeleteसूचनार्थ!