आपके लिए कैसा रहेगा 5 और 6 अक्तूबर 2010 का दिन ??
इन दिनों में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कई तनाव देनेवाली प्राकृतिक या मानवकृत दुर्घटनाएं होंगी । देश भर में भी छुटपुट दुर्घटनाओं की सूचना मिलती रहेगी , जिससे तनाव होगा। मैदानी भागों में तो नहीं , पर पहाडी और तटीय क्षेत्र में कहीं कहीं बारिश की अधिकता भी तनाव उपस्थित कर सकती है। शेयर बाजार में भी 5 को कमजोरी दिखेगी, 6 को स्थिति अच्छी होगी। सामान्य तौर पर आज का दिन मीन राशिवालों के लिए अच्छा तथा मकर राशि वालों के लिए गडबड रहेगा। आज का दिन भी किसी काम के लिए मन को काफी उत्साहित करने वाला नहीं होगा , छोटी छोटी बात को लेकर चिडचिडाहट हो सकती है। आम लोगों के समक्ष कुछ मामलों में कष्टकर स्थिति भी बन सकती है। पर मुख्य रूप से .........
- मेष लग्नवाले संतान पक्ष के अपने कार्यक्रम में भाग्य और खर्च की कमी महसूस करेंगे।
- वृष लग्नवाले संपत्ति से संबंधित मामलों के लाभ में कमी के कारण जीवन को कमजोर पाएंगे।
- मिथुन लग्नवाले भाई बहन , बंधु बांधव से संबंधित कार्यक्रम में पारिवारिक या कानूनी कमजोरी महसूस करेंगे।
- कर्क लग्नवाले अपने आर्थिक कार्यक्रम में भाग्य की कमजोरी या झंझट महसूस कर सकते हैं ।
- सिंह लग्नवाले स्वास्थ्य की कमजोरी को दूर करने के लिए संतान पक्ष के सहयोग में कमी पाने से जीवन को कमजोर महसूस करेंगे।
- कन्या लग्नवाले बाहरी संदर्भों में किसी प्रकार की संपत्ति या घरेलू मामलों का तनाव झेल सकते हैं।
- तुला लग्नवाले लाभ से संबंधित कार्यक्रम में भाई , बहन , बंधु , बांधव के सहयोग की कमी पाएंगे।
- वृश्चिक लग्नवाले पिता के मामलों में या ऑफिशियल या कानूनी कार्यों में धन की बाधा प्राप्त करेंगे , संतान के सहयोग न मिलने और दिमाग के काम न करने की समस्या भी बनी रहेगी।
- धनु लग्नवाले भाग्य को मजबूत बनाने के कार्यक्रम में स्वास्थ्य , आत्मविश्वास या संपत्ति की कमजोरी को महसूस करेंगे।
- मकर लग्नवाले अपनी जीवन शैली को मजबूत बनाने के कार्यक्रम में खर्च शक्ति और भाई , बहन , बंधु को कमजोर पाएंगे।
- कुंभ लग्नवाले घर गृहस्थी को मजबूत बनाने में धन और लाभ की कमजोरी महसूस करेंगे।
- मीन लग्नवाले किसी झंझट को सुलझाने में आत्म विश्वास की कमी महसूस करेंगे , वे पिता या कानून का सहयोग न प्राप्त कर सकेंगे।
शुक्रिया दीदी
ReplyDeleteधन्यवाद संगीता जी।
ReplyDeleteDear Sangeetaji
ReplyDeleteDainik rashi phal ke blog ke liye aapko dhanyavad. Kripya eske saath aap upayay bhi batai to aachcha hoga.
dhanyavad
manral
yah bahut badhiya kiya shukriya
ReplyDeletethanks ...
ReplyDeletethank you
ReplyDelete