कैसा रहेगा आपके लिए 12 और 13 दिसंबर का दिन ??
मेष लग्नवालों का माता पक्ष , किसी भी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। भाग्य , धर्म
या खर्च से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। स्वास्थ्य , आत्म विश्वास
या जीवनशैली के मामले
सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर पिता पक्ष , सामाजिक
पक्ष , कैरियर , हर प्रकार के लाभ से संबंधित मामलों के कमजोर
बने होने से तनाव बनेगा।
वृष लग्नवालों का भाई , बहन और अन्य बंधु बांधव से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा , माता पक्ष , किसी प्रकार की
छोटी बडी संपत्ति से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता बनी रहेगी। हर प्रकार के लाभ के मामले , रूटीन
और जीवनशैली से संबंधित
कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। घर गृहस्थी , खर्च
या बाहरी संदर्भों की के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर भाग्य , धर्म , पितापक्ष
, सामाजिक पक्ष , कैरियर से संबंधित मामलों के कमजोर
बने होने से तनाव बनेगा।
मिथुन लग्नवालों का धन से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , भाई , बहन या
अन्य बंधुओं से संबंधित
मुद्दों में व्यस्तता बनी रहेगी। घ गृहस्थी
, पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर से संबंधित कार्य भी उपस्थित
दिखाई देंगे। लाभ , प्रभाव के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर भाग्य , धर्म , रूटीन , जीवनशैली
पितापक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर से संबंधित मामलों के कमजोर
बने होने से तनाव बनेगा।
कर्क लग्नवालों का स्वास्थ्य या आत्म विश्वास से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , धन से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। धर्म , भाग्य
,प्रभाव से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई या कैरियर , पिता
या सामाजिक पक्ष के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर घर गृहस्थी , रूटीन
या जीवनशैली से संबंधित
मामलों के कमजोर बने होने से तनाव बनेगा।
सिंह लग्नवालों का खर्च या बाहरी
संदर्भों से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा , स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , रूटीन
या जीवनशैली से संबंधित
कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। माता पक्ष , किसी
प्रकार की छोटी या बडी अचल संपत्ति या
भाग्य के मामले
सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर घर गृहस्थी , प्रभाव से संबंधित मामलों के कमजोर
बने होने से तनाव बनेगा।
कन्या लग्नवालों का लाभ से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , खर्च या बाहरी संदर्भ से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। माता पक्ष , छोटी या बडी
संपत्ति , घर गृहस्थी से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। भाई , बहन , अन्य
बंधु , रूटीन और के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई या प्रभाव से संबंधित मामलों के कमजोर
बने होने से तनाव बनेगा।
तुला लग्नवालों का पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , लाभ से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। भाई , बहन या
अन्य बंधु , खर्च और बाहरी संदर्भ से संबंधित कार्य भी उपस्थित
दिखाई देंगे। घर गृहस्थी , धन कोष के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर माता पक्ष , छोटी या बडी संपत्ति , अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित मामलों के कमजोर बने होने से तनाव बनेगा।
वृश्चिक लग्नवालों का भाग्य , धर्म से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण बना रहेगा , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। धन , कोष , अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। स्वास्थ्य , आत्म विश्वास
या प्रभाव के मामले
सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर भाई , बहन या
अन्य बंधु , माता पक्ष , छोटी या बडी किसी
प्रकार की संपत्ति से संबंधित मामलों के कमजोर बने होने से तनाव बनेगा।
धनु लग्नवालों का रूटीन
या जीवनशैली से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , भाग्य या धर्म से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। स्वास्थ्य , माता
पक्ष , किसी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई
देंगे। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , खर्च
या बाहरी संदर्भ कैरियर , पिता
या सामाजिक पक्ष के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर धन , कोष , भाई
बहन या अन्य बंधु से संबंधित मामलों के कमजोर बने होने से तनाव बनेगा।
मकर लग्नवालों का घर गृहस्थी से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , रूटीन या जीवनशैली से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। भाई , बहन या
अन्य बंधु खर्च और बाहरी संदर्भ और बाहरी
संदर्भ से संबंधित
कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। माता पक्ष , छोटी
या बडी संपत्ति के मामले और लाभ के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर स्वास्थ्य , धन से संबंधित मामलों के कमजोर
बने होने से तनाव बनेगा।
कुंभ लग्नवालों का प्रभाव से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , घर गृहस्थी से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। धन , कोष या लाभ से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई
देंगे। भाई बहन , या अन्य
बंधु , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर स्वास्थ्य , आत्मविश्वास
, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामलों के कमजोर बने होने
से तनाव बनेगा।
मीन लग्नवालों का अपनी या संतान
पक्ष की पढाई लिखाई
या अन्य माहौल से संबंधित मामलों में ध्यान संकेन्द्रण
बना रहेगा , प्रभाव से संबंधित मुद्दों में व्यस्तता
बनी रहेगी। स्वास्थ्य , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर
प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित कार्य भी उपस्थित दिखाई देंगे। भाग्य , धर्म , धन के मामले सामान्य तौर पर सुखद बने रहेंगे। पर लाभ , खर्च
और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामलों के कमजोर बने होने से तनाव बनेगा।
बहुत अच्छी जानकारी ....
ReplyDeleteलग्न वालों से राशि से मतलब है या कुछ और ?
वृष लग्नवालों....वृष राशि वाले या कुछ और ?
संगीता स्वरूप जी ,
ReplyDeleteआप यह लेख पढ लीजिए .. स्पष्ट हो जाएगा ... http://sangeetapuri.blogspot.com/2010/10/blog-post_07.html
संगीता पुरी
jee
ReplyDeleteintazar men hoon
लग्न के अनुसार दिन कैसा रहेगा पहली बार जाना | बहुत अच्छा लगा
ReplyDeleteबधाई |
आशा
बहुत अच्छी जानकारी.
ReplyDeleteराशि और लग्न अलग अलग होते हैं ..यह तो स्पष्ट हुआ ..पर लग्न का पता कैसे चलता है ?
ReplyDelete