कैसा रहेगा आपके लिए 18 और 19 मार्च का दिन ??
18 और 19 मार्च को मेष लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से
संबंधित कार्यों में बना रहेगा। धन , परिवार
और घर गृहस्थी से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। भाई , बहन या
अन्य बंधु बांधव या किसी प्रकार के झंझट , भाग्य , धर्म
या खर्च जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को वृष लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
माता पक्ष , किसी प्रकार की
छोटी बडी संपत्ति से संबंधित कार्यों में बना रहेगा। स्वास्थ्य
, आत्मविश्वास , प्रभाव से संबंधित मामले बहुत
ही सुखद बने रहेंगे। धन , परिवार
, अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई के मामले , हर प्रकार के लाभ के मामले , रूटीन
और जीवनशैली जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को मिथुन लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
भाई , बहन या अन्य
बंधु बांधवों से
संबंधित कार्यों में बना रहेगा। अपनी या संतान
पक्ष की पढाई लिखाई , कैरियर से संबंधित मामले बहुत ही सुखद
बने रहेंगे। स्वास्थ्य , आत्मविश्वास
माता पक्ष , हर प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति , घर गृहस्थी , पिता पक्ष , सामाजिक
पक्ष , कैरियर जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को कर्क लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
धन से संबंधित कार्यों में बना रहेगा। माता पक्ष , किसी प्रकार की
छोटी या बडी संपत्ति या लाभ से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। भाई , बहन या
अन्य बंधु , खर्च , बाहरी संदर्भों , धर्म , भाग्य ,प्रभाव जैसे मामलों की कुछ
समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को सिंह लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
स्वास्थ्य या आत्म विश्वास से संबंधित कार्यों
में बना रहेगा। भाई , बहन या
अन्य बंधु , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष
या कैरियर
से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। धन या लाभ , अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , रूटीन
या जीवनशैली जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को कन्या लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
खर्च या बाहरी संदर्भ से संबंधित कार्यों
में बना रहेगा। भाग्य , धर्म , धन या
कोष से
संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। स्वास्थ्य , आत्मविश्वास
, पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर , माता पक्ष , छोटी
या बडी संपत्ति , घर गृहस्थी जैसे मामलों की कुछ समस्याएं
उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को तुला लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
लाभ से संबंधित कार्यों में बना रहेगा। स्वास्थ्य , आत्मविश्वास , रूटीन
और जीवनशैली से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। भाई बहन या अन्य बंधु , खर्च
और बाह्य संदर्भ , भाई , बहन या अन्य
बंधु , खर्च और बाहरी संदर्भ जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को वृश्चिक लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित कार्यों में बना
रहेगा। घर गृहस्थी , खर्च
और बाहरी संदर्भों से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। लाभ या जीवनशैली , धन , कोष , अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाई जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को धनु लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
भाग्य या धर्म से संबंधित कार्यों में बना
रहेगा। लाभ और प्रभाव से संबंधित मामले
बहुत ही सुखद बने रहेंगे। घर गृहस्थी
, पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष
या कैरियर
, स्वास्थ्य , माता
पक्ष , किसी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति जैसे मामलों की कुछ समस्याएं
उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को मकर लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
रूटीन या जीवनशैली से संबंधित कार्यों में
बना रहेगा। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , पिता
पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित मामले बहुत ही सुखद
बने रहेंगे। भाग्य , धर्म या प्रभाव , भाई , बहन या अन्य
बंधु खर्च और बाहरी संदर्भ और बाहरी संदर्भ जैसे मामलों की कुछ
समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को कुंभ लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
घर गृहस्थी से संबंधित कार्यों में बना
रहेगा। मातृ पक्ष , हर प्रकार की संपत्ति से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने
रहेंगे। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , रूटीन
या जीवनशैली , ध और लाभजैसे मामलों की कुछ समस्याएं
उपस्थित दिखाई देगी।
18 और 19 मार्च को मीन लग्नवालों का ध्यान संकेन्द्रण
प्रभाव से संबंधित कार्यों में बना रहेगा। भाई , बहन या अन्य
बंधु , रूटीन और जीवनशैली से संबंधित मामले बहुत ही सुखद बने रहेंगे। माता
पक्ष , छोटी या बडी संपत्ति , घर
गृहस्थी ,
स्वास्थ्य , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर
प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति जैसे मामलों की कुछ समस्याएं उपस्थित दिखाई देगी।
राशिफ़ल पढने वालो के लिये बहुत सुंदर जानकारी, आप जापान मे आये सुनामी के बारे भी कुछ लिखे आगे क्या होने वाला हे,धन्यवाद
ReplyDeleteचलो अपने तो दिन सुखद ही रहेंगे। धन्यवाद संगीता जी। मै कई बार किसी एग्रिगेटर पर नही जा पाती आप जब भी किसी ब्लाग पर पोस्ट लिखें मुझे मेल जरूर भेज दिया करें। होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteआपकी उम्दा प्रस्तुति कल शनिवार (19.03.2011) को "चर्चा मंच" पर प्रस्तुत की गयी है।आप आये और आकर अपने विचारों से हमे अवगत कराये......"ॐ साई राम" at http://charchamanch.blogspot.com/
ReplyDeleteचर्चाकार:Er. सत्यम शिवम (शनिवासरीय चर्चा)
आपकी मेहनत को नमन ....होली की हार्दिक शुभकामनायें
ReplyDelete