कैसा रहेगा आपके लिए 24 , 25 और 26 अप्रैल का दिन ??
24 , 25 और 26 अप्रैल कोमेष लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण पिता पक्ष , सामाजिक
पक्ष , कैरियर , हर प्रकार के लाभ से संबंधित संदर्भों की ओर
बना रहेगा। भाग्य , धर्म
या खर्च , भाई , बहन या अन्य बंधु बांधव या किसी प्रकार
के झंझट से संबंधित
धीमे पडे कार्यों की गति तेज होगी। माता पक्ष , किसी
भी प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोवृष लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण भाग्य , धर्म , पितापक्ष
, सामाजिक पक्ष , कैरियर से संबंधित संदर्भों की ओर
बना रहेगा। हर प्रकार के लाभ के मामले , रूटीन
और जीवनशैली , धन , परिवार , अपनी या संतान
पक्ष की पढाई लिखाई के मामले से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति तेज होगी। भाई, बहन और अन्य जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोमिथुन लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण भाग्य , धर्म , रूटीन , जीवनशैली
पितापक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर से संबंधित संदर्भों की ओर
बना रहेगा। घर गृहस्थी , पिता
पक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर , स्वास्थ्य , आत्मविश्वास
माता पक्ष , हर प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति से संबंधित धीमे पडे कार्यों
की गति तेज होगी। धन जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोकर्क लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण घर गृहस्थी , रूटीन या
जीवनशैली से संबंधित
संदर्भों की ओर बना रहेगा। धर्म , भाग्य
,प्रभाव , भाई , बहन या अन्य
बंधु , खर्च या बाहरी संदर्भों से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति
तेज होगी। स्वास्थ्य या आत्म विश्वास जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोसिंह लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण घर गृहस्थी , प्रभाव से संबंधित संदर्भों की ओर
बना रहेगा। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , रूटीन
या जीवनशैली , धन या लाभ से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति तेज होगी। खर्च या बाहरी संदर्भों जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल को कन्या लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण अपनी या संतान पक्ष की पढाई
लिखाई या प्रभाव से संबंधित संदर्भों की ओर बना रहेगा। माता पक्ष , छोटी
या बडी संपत्ति , घर गृहस्थी , स्वास्थ्य , आत्मविश्वास
, पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित धीमे पडे कार्यों
की गति तेज होगी। लाभ जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोतुला लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण माता पक्ष , छोटी या बडी संपत्ति , अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाई से संबंधित संदर्भों की ओर बना रहेगा। भाई , बहन या अन्य
बंधु , खर्च और बाहरी संदर्भ , भाई बहन या अन्य बंधु , खर्च
और बाह्य संदर्भ से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति तेज होगी। पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष
या कैरियर जैसे मुद्दे
सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोवृश्चिक लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण भाई , बहन या
अन्य बंधु , माता पक्ष , छोटी या बडी किसी
प्रकार की संपत्ति से संबंधित संदर्भों की ओर बना रहेगा। धन , कोष , अपनी
या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , लाभ या जीवनशैली से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति
तेज होगी। भाग्य , धर्म जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोधनु लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण धन , कोष , भाई
बहन या अन्य बंधु से संबंधित संदर्भों की ओर बना रहेगा। स्वास्थ्य , माता पक्ष , किसी
प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति , घर गृहस्थी , पिता
पक्ष , सामाजिक पक्ष या कैरियर से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति
तेज होगी। रूटीन या जीवनशैली जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोमकर लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण स्वास्थ्य , धन से संबंधित संदर्भों की ओर
बना रहेगा। भाई , बहन या
अन्य बंधु खर्च और बाहरी संदर्भ और बाहरी
संदर्भ , भाग्य , धर्म
या प्रभाव से संबंधित
धीमे पडे कार्यों की गति तेज होगी। घर गृहस्थी जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोकुंभ लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण स्वास्थ्य , आत्मविश्वास
, खर्च और बाहरी संदर्भों से संबंधित संदर्भों की ओर बना रहेगा।धन , कोष , लाभ, अपनी या संतान पक्ष की
पढाई लिखाई , रूटीन या जीवनशैली से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति
तेज होगी। प्रभाव जैसे मुद्दे सुखद बने रहेंगे।
24 , 25 और 26 अप्रैल कोमीन लग्नवालों
का ध्यान संकेन्द्रण लाभ , खर्च
और बाहरी संदर्भों से संबंधित संदर्भों की ओर बना रहेगा। स्वास्थ्य , पिता पक्ष , सामाजिक पक्ष , कैरियर
प्रकार की छोटी या बडी संपत्ति , माता पक्ष , छोटी या बडी संपत्ति
, घर गृहस्थी से संबंधित धीमे पडे कार्यों की गति तेज होगी। अपनी या संतान पक्ष की पढाई लिखाई , या अन्य
माहौल जैसे मुद्दे
सुखद बने रहेंगे।
लग्न के अनुसार २४ ,२५ ,२६ के फल जान कर अच्छा लगा |
ReplyDeleteआप ने मेरे ब्लॉग पर आकार प्रोत्साहित किया आभार |
आशा
मेरी वास्तविक जन्म तिथि 9-2-1962 है। जन्म का नाम देवानंद। नाम के अक्षर से मीन राशि है। तारीख कुंभ की ओर इशारा करते हैं। क्या सही है?
ReplyDeleteआपके पोस्ट पर मैं भी पहली बार आया हूं।पोस्ट अच्छा लगा।संबंध तो अब बन ही गया, आना जाना लगा ही रहेगा।धन्यवाद।
ReplyDeleteबहुत अच्छा लगा यह विश्लेषण।
ReplyDeleteबहुत उपयोगी जानकारी संगीता जी , आभार। अच्छा लगता है भविष्य जानना
ReplyDeleteबहुत अच्छा विश्लेषण... अच्छी जानकारी....।
ReplyDeleteअपना तो मीन लग्न है.
ReplyDeleteऔर यह पूरा सप्ताह अज्ञेय पर समारोह की तैयारी तथा 30 को समारोह में बीतेगा.
यानी धूप-लू में हलचल भरा सप्ताह?!
bahut hi acchi jaankari
ReplyDeleteshukriya
vijay
ध्यान रखना होगा.
ReplyDeleteव्यस्तता के कारण देर से आने के लिए माफ़ी चाहता हूँ.
ReplyDeleteआप मेरे ब्लॉग पे पधारे इस के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् और आशा करता हु आप मुझे इसी तरह प्रोत्सन करते रहेगे
दिनेश पारीक
waah rashi se judi hui pahli post dekhi ,achchha laga .
ReplyDeletemesh lagan ke achchhe asaar lag rahe hai...... apan ka mesh lagan hai.
ReplyDelete